शेयर बाजार में खाता कैसे खोले | Open Demat Account in Stock Market

शेयर बाजार में खाता कैसे खोले | Open Demat Account in Stock Market

एंजेल वन  का डीमैट अकाउंट अच्छा है और आज हम इसी मे अपना अकाउंट खोलने का प्रोसेस जानेंगे तो आइये जानते है एंजेल वन  में अकाउंट कैसे खोले







यहाँ क्लिक करें 





1.एन्जल वन (Angel One) के साथ डीमैट और ट्रेनिंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा । अब आप एक मोबाइल नंबर एंटर करेंगे, उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। ओटीपी यहाँ डालेंगे इसके बाद कंटिन्यू करेंगे इसमें आप अपना फुल नेम। एंटर करेंगे। इसके बाद कंटिन्यू एन्जल वन के साथ आप जो ईमेल आई डी ऐड करना चाहते हैं वो यहाँ पर एंटर करेंगे। इसके बाद कंटिन्यू ईमेल आइडी पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। ओटीपी यहाँ डालकर सबमिट करेंगे।

2.इसमें आप अपना पैन कार्ड नंबर और फादर नेम एंटर करेंगे। जैसा पैन कार्ड पर लिखा हुआ है वैसा ही आपको यहाँ पर एंटर कर देना है।




3. इसके बाद कंटिन्यू डिजीलॉकर के थ्रू आप की KYC कंप्लीट की जाएगी तो नीचे आप कॉन्सर्ट देंगे और ऑथेंटिकेट आधार पर क्लिक करेंगे। आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है, उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। ओटीपी यहाँ डालकर कंटिन्यू करेंगे। इसके बाद आपको डीजी लॉकर का एक सिक्योरिटी पिन सेट करना होगा तो कोई भी 6 अंको का सेक्युरिटी पिन आप यहाँ पर एंटर कर दीजिये। इसके बाद कंटिन्यू डीजी लॉकर से या आपके आधार कार्ड को पैच करने की परमिशन मांगेगा। आप अलाउ करेंगे, डॉक्यूमेंट्स को डीजी लॉकर से फैच हो जायेगा । आपको थोड़ा वेट करना होगा। इस तरह से आपके आधार कार्ड को ये डीजी लॉकर से वेरिफाइ कर लेगा। डीजी लॉकर से डॉक्यूमेंट सक्सेस्स्फुल्ली रिसीव हो चूके हैं।







4.इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा। जो बैंक अकाउंट आप एन्जल वन के साथ ऐड करना चाहते हैं, उसके डिटेल्स आप यहाँ पर फील करेंगे। जैसे की आप अकाउंट नंबर डालेंगे। नीचे आप अकाउंट नंबर दोबारा से डालेंगे। कन्फर्म करने के लिए नीचे आप अपनी ब्रांच का ये IFSC Code डालेंगे इसके बाद कंटिन्यू




5 इसके बाद आपको एक सेल्फी क्लिक करनी होगी तो आप यहाँ क्लिक सेल्फी पर क्लिक करेंगे। कैमरा स्टार्ट हो जायेगा। आपको अपनी एक सेल्फी क्लिक कर लेनी है। इस तरह से सेल्फी क्लिक हो जाएगी। सही है तो आप कन्फर्म पर क्लिक करेंगे।





6. इसके बाद आपको सिग्नेचर करने होंगे तो यहाँ पर एक बॉक्स दिया गया है। इसमें आप अपने हाथ सेसिग्नेचर कर सकते हैं। इस तरह से आप सिग्नेचर करेंगे नीचे आप इन दोनों को टिक कर देंगे। आप पॉलिटिकली एक्सपोज्ड पर्सन नहीं है और आप इंडियन रेज़िडेन्ट है। इसके बाद सबमिट अगर आप फ्यूचर एंड ऑप्शंस में ट्रेड करना चाहते हैं तो उसको आप यहाँ कंटिन्यू पर क्लिक करके ऐक्टिवेट कर सकते हैं। ये आप बाद में भी ऐक्टिवेट कर सकते हैं। हमें इसकी अभी जरूरत नहीं है तो डू इट लेटर पर क्लिक करेंगे।




7. इसके बाद आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी होगी जैसे की आप अपनी इनकम डिटेल्स दे।ये आपकी सालाना इनकम कितनी है? इसके बाद नेक्सट इम्प्लॉयमेंट टाइप चूज करेंगे। आप गवर्नमेंट है, प्राइवेट है या बिज़नेस करते हैं? इसके बाद नेक्सट अपना जेंडर से ले करेंगे। मैरिटल स्टेटस सेलेक्ट करेंगे। आप मैरिड हैं, याँ अनमैरिड है। सैटलमेंट आपको मंथ्ली चाहिए या क्वार्टरली चाहिए वो आप यहाँ पर सिलैक्ट कर लेंगे जैसे की मैं क्वाटर्ली सिलैक्ट कर लेता हूँ।



8. इसके बाद कंटिन्यू इसके बाद एक नॉमिनी ऐड करेंगे। अगर आपको कुछ हो जाता है तो आपके डीमैटअकाउंट में जो भी स्टॉक्स होंगे वो आपके नॉमिनी को मिल जाएंगे। तो नॉमिनी ऐड करने के लिए आप ऐड नॉमिनी पर क्लिक करेंगे। मैक्सिमम आप थ्री नॉमिनी ऐड कर सकते हैं और किस नॉमिनी को आप कितना परसेंटेज देना चाहते हैं वो भी आप यही से सेट कर सकते हैं। नॉमिनी पर क्लिक करेंगे। नॉमिनी से आपका क्या रिलेशन है वो आप यहाँ पर चूज करेंगे। नीचे आप नॉमिनी का नेम और उसका पैन कार्ड नंबर डालेंगे। इसके बाद नॉमिनी की डेट ऑफ बर्थकरेंगे। जैसे ही पैन कार्ड पर लिखी हुई है वैसे ही आपको यहाँ पर सिलैक्ट करनी होगी। नीचे आप शेर परसेंटेज डालेंगे यानी कितने पार्ट का? आप इन को नॉमिनी बनाना चाहते हैं जैसे की अगर आप 100% का बनाना चाहते हैं तो यहाँ पर आप 100 टाइप करेंगे। इसके बाद से मैं इस तरह से आपका नॉमिनी ऐड हो जाएगा।





9. इसके बाद प्रोसीड। इसके बाद आपको अपनी ऐप्लिकेशन को ई सिग्नेचर करना होगा तो यहाँ पर आप आधार ओटीपी एंटर करेंगे और वेरिफाइ ओटीपी पर क्लिक करेंगे। एन्जल वन के साथ डीमैट और ट्रेनिंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी ऐप्लिकेशन सबमिट हो जाएगी।





10. अगर सबकुछ सही रहता है तो आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा और अगर कोई प्रॉब्लम होती है, जैसे की आपके सिग्नेचर सही नहीं होते हैं तो एन्जल वन की तरफ से आपको कॉल आ जाएगा। अगर आपकी ऐप्लिकेशन में कोई प्रॉब्लम होती है तो एन्जल वन वाले कॉल करके उसको सॉल्व कर देंगे। इसके बाद आपको एन्जल वन ऐप्लिकेशैन इन्स्टॉल कर लेना है। अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर लॉग इन करेंगे तो आपके सामने इस तरह से डैशबोर्ड आ जाएगा। यहाँ से आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है












Post a Comment

और नया पुराने